IPL Auction 2020: Pat Cummins, Glenn Maxwell, Piyush most expensive player in Auction. The Indian Premier League (IPL) 2020 Auction took place in Kolkata on December 19. The auction brought excitement and kept cricket experts and fans on the edge of their seats. A total of 62 players were sold during the mini-auction.As expected, the team owners spent a huge amount of money on some of the big names in world cricket. From Australia to South Africa, and England to the West Indies, players belonging to different countries were grabbed by the eight IPL franchises.The Aussie speedster Pat Cummins became the most expensive overseas buy while leg-spinner Piyush Chawla became the most expensive Indian buy.
कोलकाता में हुई आईपीएल 2020 की नीलामी समाप्त हो गई है..इस नीलामी में सभी टीमों ने करोड़ों रुपए लुटाकर बेस्ट से बेस्ट खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए..टीमों की इस बीडिंग वॉर में फायदा खिलाड़ियों का हुआ और उनपर करोड़ों रुपए की वर्षा हुई..इस नीलामी में सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस रहे..उन्हें दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइट राइटर्स ने 15 करोड़ 50 लाख रुपए की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया..इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे..मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा..मैक्सवेल अभी मानसिक रोग की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं ये रकम देखकर उन्हें खुशी बहुत हुई होगी.